मुस्लिम समाज के लोगों ने की कांवड़ियों की सेवा, देखें Video - मुस्लिम समाज के लोगों ने की कांवड़ियों की सेवा
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई: जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. टड़ियावां ब्लॉक के गोपमऊ में मुस्लिम भाइयों ने पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें भोजन कराया. मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नौशाद नदवी, महिला सीओ शिल्पी कुमारी और थानाध्यक्ष राज देव मिश्रा समेत पुलिसकर्मियों ने फूलों की बरसात कर कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सभी कांवरियों को जलपान भी कराया गया. इस पर नौशाद नदवी ने कहा कि इलाके में हिंदू या मुदलिम समाज से संबंधित कोई भी त्यौहार होता है उसे दोनों समुदायों के लोग एक परिवार की भांति मनाते हैं. उन्होंने कहा कि ये परंपरा बीते कई सालों से चली आ रही है. आगे भी निरंतर चलती रहेगी. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से भाईचारा कायम रखने की अपील की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST