Watch : लोहिया अस्पताल में युवती ने एक मुक्के से तोड़ा काउंटर का शीशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला गुस्से में काउंटर पर हंगामा कर रही है और काउंटर का शीशा तोड़ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की गुस्से में कुछ कहती और काउंटर का शीशा तोड़ते हुये देखी जा सकती है. युवती ने एक दम फिल्मी स्टाइल में एक घूंसा मारकर काउंटर का कांच तोड़ दिया. युवती किसी बात से वीडियो में नाराज दिखाई पड़ रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की लोहिया संस्थान नहीं कर रहा है.
वायरल वीडियो में युवती ने गुस्से में आकर न सिर्फ काउंटर का शीशा तोड़ा बल्कि की-बोर्ड उठाकर किसी को डराने की कोशिश करती हुई दिखाई पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ से भी कुछ लोगों की आवाज वीडियो में सुनाई पड़ रही है. दूसरी तरफ से लोग भी तेज आवाज में चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पुरानी ओपीडी में रिपोर्ट देर से मिलने पर हुआ है.
डिजिटल बोर्ड पर अपडेट होगा बच्चा बच्ची का डाटा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गुड्डा-गुड्डी डिजिटल बोर्ड महिला अस्पतालों में लगेगा. समाज कल्याण विभाग की पहल पर यह योजना अस्पतालों में शुरू हाेगी. इसकी
तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, झलकारीबाई अस्पताल, डफरिन अस्पताल समेत 19 सीएचसी पर यह डिसप्ले बोर्ड लगेंगे. यह डिसप्ले बोर्ड
रिमोर्ट से संचालित होंगे. इसमें हर दिन कितने लड़के-लड़कियां जन्म लिए हैं. इसे डिसप्ले पर अपडेट करना होगा. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि इसमें दिन माह व वार्षिक
डेटा का रिकार्ड रहेगा. जो हर दिन बोर्ड पर प्रदर्शित होता रहेगा. डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा के मुताबिक सभी महिला अस्पतालों में यह बोर्ड लगेंगे.
यह भी पढ़ें : लोहिया में नहीं मिलेगी निशुल्क दवा, मरीजों ने कहा- इलाज के अभाव में गरीब तोड़ देंगे दम
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जनरलाइज्ड डिस्टोनिया का सफल ऑपरेशन