Watch : सिपाही का यह हुनर देख आप भी हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो - Viral Video in Social Media

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 12:32 PM IST

लखनऊ : वैसे तो आपने दाढ़ी बनाने के अलग-अलग तरीकों को देखा और सुना होगा, लेकिन यूपी पुलिस के एक सिपाही की दाढ़ी बनाने की कला हैरान करने वाली है. सोशल मीडिया में सिपाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही एक ब्लेड को अपनी अंगुलियों में फंसा कर एक मिनट में दाढ़ी बना लेता है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार पुलिस मुख्यालय में तैनात एक अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) का गनर अपनी अंगुलियों में ब्लेड का आधा हिस्सा फंसा कर अपने गाल पर फेरता हुआ दिख रहा है. पास ही एक अन्य पुलिसकर्मी वीडियो बनाते हुए बता रहा है कि ये है हमारे बाबा वीरेंद्र तिवारी हैं जो एडीजी साहब के गनर हैं. यह दाढ़ी बनाने के लिए सेफ्टी रेजर का प्रयोग नहीं करते है. बस अपनी अंगुली में ब्लेड फंसा करके दाढ़ी बनाते हैं वो भी सिर्फ एक मिनट में.

 

वीडियो बनाने वाला पुलिसकर्मी अंगुली से दाढ़ी बना रहे सिपाही वीरेंद्र तिवारी का इंटरव्यू लेते हुए पूछता है कि क्या दाढ़ी बनाते समय ब्लेड से कटता नहीं है. जवाब में वीरेंद्र तिवारी कहता है कि वह 17 साल से इसी तरह अंगुली में ब्लेड फंसा कर दाढ़ी बना रहा है. कभी ब्लेड नहीं लगी. सिपाही वीरेंद्र तिवारी कहते हैं कि अंगुली से दाढ़ी बनाने से पैसे बचते हैं. केवल दो रुपये के ब्लेड से तीन बार दाढ़ी बन जाती है. इस तरीके को पैसा और समय दोनों बचता है. ड्यूटी के समय कहीं भी ब्लेड को अंगुली में फंसाते कर दाढ़ी बना लेते हैं. 

यह भी पढ़ें : अमरमणि और मधुमणि की रिहाई पर मधुमिता शुक्ला की बहन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा-पूरी नहीं हुई सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.