तीन साल बाद मखदूमपुर खादर में शुरू हुआ कार्तिक गंगा मेला, हर मिनट पहुंच रहे श्रद्धालु - meerut latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ के मखदूमपुर के खादर गंगा नदी के किनारे इस बार तीन साल बाद फिर एक बार रौनक लौट आई है. कार्तिक माह में विशेष तौर पर लगने वाले श्री गंगा जी मेले का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. हर मिनट मेले में बैल व भैंसा गाड़ियों समेत ट्रैक्टर ट्रॉलियों से किसान सपरिवार यहां पहुंच रहे हैं. हर साल कार्तिक माह में कार्तिक पूर्णिमा समेत देव दीपावली से पूर्व गंगा किनारे खादर में विशाल जनसमूह डेरा डालकर बस जाता था, लेकिन बीते तीन साल से मेरठ के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की भूमि हस्तिनापुर के मवाना तहसील क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा किनारे लगने वाला ये विशाल मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था. वहीं, इस बार यहां श्री गंगा जी मेले का जिला पंचायत की तरफ से आयोजन कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST