तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की, जीत का भरोसा - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 2:11 PM IST

तिरुवनंतपुरम : पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से रोमांचक जीत के बाद दूसरे दर्जे की युवा भारतीय क्रिकेट टीम तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से भिड़ने के लिए तैयार है. पिच और हालात विशाखापट्टनम से ज्यादा अलग नहीं होंगे. भारतीय गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने गुरुवार को विशाखापट्ट्नम में पहले सीरीज के पहले मैच में 200 से ज्यादा रन लुटा दिए थे.

भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज अपने साथी पेसर मुकेश कुमार के पिछले मैच में किए प्रदर्शन से सीख लेने की कोशिश करेंगे. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम मे ऑस्ट्रेलिया के दिए 209 रनों के लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. जिसमें रिंकु सिंह से विनिंग शॉट लगाया था. टीम को आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगया, लेकिन वह गेंद नॉ बॉल हो गई. जिसकी वजह से उनका वह छक्का गिना नहीं गया.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 में 42 गेंदों में 80 रन की तेज पारी खेली. उसके बाद ईशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए. जिसकी वजह से भारत को यह मैच जीतने में मदद मिली.  

यह भी पढ़ें : द्रविड़ और बीसीसीआई में हुई चर्चा, नया कोच लाना चाहता है बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.