Watch Video: शराब के पैसे न देने पर दबंग हुआ आग बबूला, छात्र की बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से लगाई आग - Dabang put petrol in student bike
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एफएम कॉलोनी निवासी आशुतोष वर्मा बीएससी का छात्र है. शुक्रवार की देर शाम वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए घर के बाहर निकले थे. इसी दौरान क्षेत्र का दबंग युवक कृष्णा ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोक लिया. शराब पीने का पैसा मांगने पर आशुतोष ने मना कर दिया. इसके बाद दबंग युवक अपने साथियों के साथ छात्र की पिटाई कर दी की. इसके बाद देर रात दबंग ने छात्र के घर बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से आग लगा दी. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित छात्र ने दबंग युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ग्वालटोली थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दबंग युवक की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.