कांग्रेस नेता इमरान मसूद बोले-राम सभी के, बीजेपी और वीएचपी के लिए कही ऐसी बात - UP News
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 11:30 AM IST
मेरठ : कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने मेरठ में बयान दिया है कि जब बीजेपी या विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) अयोध्या में बुलाएगी तो क्या हम तब ही वहां जाएंगे. भगवान राम सभी के हैं जब दिल करेगा तब जाएंगे. इमरान मसूद ने कहा कि 15 तारीख को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय औऱ प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय अयोध्या जा रहे हैं. हमें जाना होगा तो हम 15 को जाएंगे. इमरान बोले कि हमें कोई उनके दिए हुए टाइम पर जाने की जरूरत नहीं है. बुलाने वाले आखिर वीएचपी और भाजपा होते कौन हैं. भगवान राम बुलाने वाले हैं 15 तारीख को उन्होंने बुलाया है और हम 15 तारीख को जा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहिए कि इस पर इमरान ने कहा कि यह निर्णय बसपा को करना है. इस पर बोलने वाले वह कोई नहीं होते. हालांकि मीडियो से इमरान मसूद ने कहा कि दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यकों को कुचला जा रहा है. बता दें, इसके पहले बीएसपी सुप्रीमो ने इमरान मसूद को पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी थी. हालांकिअब इमरान कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं. अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इमरान मसूद पहले भी कई बार दल बदल चुके हैं.