पैसों के लिए लड़ाए जा रहे बेजुबान मुर्गे, देखें VIDEO - मुर्गों की लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपतः इंसान अपने मनोरंजन और शौक को पूरा करने के लिये बेजुबान पशु-पक्षियों तक कि जिंदगी दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहा है. बेजुबान मुर्गों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़ाकू एवं पूर्ण प्रशिक्षित इन मुर्गों की लड़ाई बागपत के सिसाना गांव में कराई जा रही थी. यहां सड़क किनारे ही कुछ लोग इन लड़ाकू मुर्गों की लड़ाई करा रहे हैं जिन पर लोग मुर्गों की हार-जीत पर पैसा भी लगा रहे थे. मुर्गा लड़ाई के लिए मुर्गों को खास तौर पर ट्रेंड किया जाता है. इन्हें कई कई दिन अंधेरे में रखा जाता है, जिससे ये गुस्सैल बन सकें. इसके साथ ही इन्हें बीच-बीच में बिना कारण के थोडी-थोड़ी देर के लिए दूसरे मुर्गे से लड़वाया जाता है. जब मुर्गा का मालिक पूरी तरह इसकी ट्रेनिंग से आश्वस्त हो जाता है, तब इसे मुर्गा पाड़ा में लड़ाई ले जाता है. इन दिनों मुर्गा को मजबूत और लड़ाकू बनाने के लिए तरह तरह की दवाएं भी इंजेक्शन के द्वारा दी जाने लगी हैं.