Watch: गोंडा में 50 रुपये रिश्वत हुए लेखपाल का वीडियो वायरल - Accountant took bribe in Gonda
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 19, 2023, 10:40 PM IST
यूपी के गोंडा जिले में लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लेखपाल 50 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा कि लेखपाल कोर्ट में बयान दर्ज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से रुपये की मांग कर रहा है. जिसके बाद में पीड़ित व्यक्ति 50 रुपए लेखपाल को देता है. लेखपाल पैसे लेकर जेब में रख लेता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम ने लेखपाल निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बालपुर जात में तैनात लेखपाल गोविंद शरण ने बालपुर जाट निवासी एक व्यक्ति से जमीनी विवाद में कोर्ट में बयान दर्ज कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए लेखपाल गोविंद शरण तिवारी को उपजिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.