मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले नेताओं की उम्मीद से बढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया है काम - मथुरा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और छाता विधानसभा सीट से विधायक लक्ष्मी नारायण चौधरी गुरुवार को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने जगह-जगह रोड शो निकालकर जनता का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान पत्रकारों बातचीत करते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताओं की उम्मीद से ज्यादा काम किया है. उन्होंने सीएम योगी और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करते हुए कहा कि कैबिनेट में उन्हे महत्वपूर्ण पद दिया गया है. पूरी जिम्मेदारी से वो कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हे गन्ना विकास और चीनी मिल विभाग की जिम्मेदारी दी गई. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार वो मथुरा पहुंचे हैं. क्षेत्र में अपार हर्ष है, जिसके कारण फरीदाबाद से लेकर मथुरा तक सभी जगह कार्यकर्ता स्वागत कर रहे है. कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST