ब्लॉक प्रमुख चुनाव : भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़े, लाठीचार्ज - Baragaon Block pramukh
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि बड़ागांव ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन करने जा रही सपा प्रत्याशी रेखा यादव को नामांकन से रोकने के लिए गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए. इसके बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय आमने-सामने आ गए, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा और इसके बाद सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल हो सका. तनाव की स्थिति बनने पर डीएम आन्द्रा वामसी और एसएसपी शिवहरी मीणा मौके पर पहुंचे. पूर्व सपा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर सपा प्रत्याशी को नामांकन से रोकने की कोशिश की. हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर आकर लोकतंत्र की हत्या का काम किया है.