यूपी में पिछले 5 सालों में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना सबसे ज्यादा बढ़ी: पूर्व राज्य मंत्री रीबू श्रीवास्तव - वाराणसी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे लेकर ईटीवी भारत जनता के साथ-साथ नेताओं के मूड को भी जानने का प्रयास कर रहा है. इसी के तहत आज ईटीवी भारत ने वाराणसी में सपा की मजबूत महिला नेता और पूर्व महिला कल्याण मंत्री रीबू श्रीवास्तव से खास बातचीत की. पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार से जनता पूरी तरह परेशान है. देश का नौजवान और किसान समाजवादी पार्टी की तरफ देख रहा है. आजादी के बाद इतनी महंगाई देश में पहली बार हुई है. जनता सब कुछ समझ गई है. इस सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप लगे उनके बर्खास्तगी की मांग को लेकर अगर किसान धरने पर बैठता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. सारा उत्तर प्रदेश देख रहा है की प्रदेश और देश में क्या चल रहा है. बच्चों को लैपटॉप दिया गया, छोटे बच्चों को स्कूलों में खाना दिया गया. यह सब जनता को याद आ रहा है. हर तरफ त्राही त्राही मचा है. आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है. अब जनता ने अपना मूड बदल दिया है.