योगी जी को रेलवे में काम करना चाहिए, जिससे वे जिसको जहां चाहें भेज सकें : उरुषा राणा - यूपी चुनाव न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. वहीं, उन्नाव की पुरवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने मुनव्वर राणा की बेटी उरुषा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उरुषा राणा ने बताया कि उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र में जो गंदगी है, उसके लिए वह काम करेंगी. स्कूल, कॉलेज और अन्य मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वे काम करेंगी. बातचीत के दौरान उरुषा राणा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी को रेलवे में काम करना चाहिए, जिससे वे जिसको जहां चाहें भेज सकें.