गोरखपुर: सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, पति की लंबी आयु के लिए की प्रार्थना
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को 'वट सावित्री व्रत' के दिन महिलाओं ने व्रत रखा. इस दिन 'छत्र' नामक शुभ फल प्रदान करने वाला 'महाऔदायिक' योग बन रहा है. हिंदी महीने के ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या की तिथि को पड़ने वाले इस व्रत को वट सावित्री व्रत कहा जाता है. इसमें वटवृक्ष की पूजा की जाती है और सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत करती हैं. इस व्रत में 3 दिन के निरंतर व्रत का विधान है, जो ज्येष्ठ मास के कृष्ण त्रयोदशी से अमावस्या तिथि तक रखा जाता है. मौजूदा समय में इसका प्रचलन सिर्फ एक दिन का रह गया है और यह व्रत सावित्री द्वारा अपने पति को जीवित करने की स्मृति के रूप में रखा जाता है.