छर्रा विधानसभा में क्षत्रियों के गढ़ में ताल ठोक रही हैं महिला प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर - लक्ष्मी नगर छर्रा विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ में छर्रा विधानसभा सीट (chharra vidhan sabha) 2012 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले यह विधानसभा सीट गंगीरी के नाम से जानी जाती थी. साल भर पहले लक्ष्मी धनगर समाजवादी पार्टी (laxmi dhangar samajwadi party) में शामिल हुई थी. लक्ष्मी धनगर अखिल भारतीय धनगर महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर विश्वास के साथ लक्ष्मी धनगर को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत ने सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर से खास बातचीत की, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...