अयोध्या नगरी में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा - भगवान जगन्नाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या: सोमवार की शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रथयात्रा महोत्सव के मौके पर अयोध्या के दर्जनभर मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए देश के कई शहरों से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान गढ़ी चौराहा, रामघाट होकर सरयू तट तक पहुंची. जहां भगवान जगन्नाथ को मां सरयू की पवित्र धारा में जलविहार कराया गया.जिसके बाद रथ यात्रा वापस मंदिरों में पहुंची रथयात्रा महोत्सव के दौरान पूरी अयोध्या में उत्सव सा माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए.