असत्य पर सत्य की विजय: युद्ध के बाद धू-धूकर जला लंकापति रावण का पुतला
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ : दशहरा पर्व के अवसर पर प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में राम-रावण का युद्ध हुआ. एक तरफ सत्य के रथ पर सवार राम-लक्ष्मण व उनकी सेना थी, वहीं दूसरी तरफ असत्य और अहंकार के मद में चूर रावण व उसकी सेना. इस धर्म और अधर्म की लड़ाई में धर्म की जीत हुई. युद्ध के बाद अहंकार रूपी रावण के पुतले को आग लगाई गयी. रावण धू-धूकर जलने लगा. पटाखों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद रही.