बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9785195-thumbnail-3x2-image.bmp)
फतेहपुर में बाइक सवार बदमाश सरेआम दिन में चौराहे पर खड़े एक राहगीर का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज इलाके में हुई इस वारदात के बाद पीड़ित राहगीर मामले की एफआईआर दर्ज करवाने जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने भी पीड़ित की एक नहीं सुनी. पुलिस पर आरोप है कि उसने पीड़ित को वहां से चलता कर दिया. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.