भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शौचालय निर्माण योजना, लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ - शौचालयों निर्माण में घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
अम्बेडकरनगर : यूपी की सियासत में वापस आने के लिए विपक्ष जहां बड़े-बड़े वादे कर रहा है, वहीं सत्ता में काबिज बीजेपी अपनी योजनाओं की खूबियां गिना रही है. सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के कल्याण का दावा भी कर रही है. सरकार की जो प्रमुख योजनाएं हैं उन्हीं में से एक योजना स्वच्छ भारत मिशन भी है. जिसके तहत सरकार ग्रामीण इलाकों में घर-घर शौचालयों के निर्माण के लिए लाभार्थियों को बारह-बारह हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देती है. सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ धरातल पर कितना मिल रहा है, इसकी हकीकत परखने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बसखारी विकास खण्ड के ग्राम जैनुद्दीनपुर का जायजा लिया. यहां लोगों ने बताया कि उनका नाम शौचालय के लाभार्थियों की सूची में है. सरकार ने पैसा भी भेजा, लेकिन उसका लाभ उन लोगों को नहीं मिला. पैसा लाभार्थियों को न मिलकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.