संविधान दिवस पर विशेष: जानिए दुनिया से कैसे अलग है हमारा संविधान
🎬 Watch Now: Feature Video
26 नवंबर को संविधान दिवस है. हमारा संविधान कब और कैसे बनाया गया. संविधान बनाने वाले कौन थे. भारत का संविधान दुनिया के विभिन्न देशों के संविधान से कैसे अलग और उसकी क्या खूबसूरती है. इन सब मुद्दों पर संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर प्रत्यूष मणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. डॉक्टर त्रिपाठी की अच्छे शिक्षकों में गिनती है. उनके पढ़ाए बहुत से छात्र सिविल सेवा में चयनित हुए हैं. डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि संविधान किसी भी देश का एक दिन में, एक महीने या एक वर्ष में तैयार नहीं होता. वह एक लंबी सतत प्रक्रिया होती है. अगर आप देखें तो 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट जो था, उसके आधार पर भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना सबसे पहली बार कोलकाता में हुई और चीफ जस्टिस ऑफ द सुप्रीम कोर्ट सर एलिजा इम्पे को नियुक्त किया गया. यहां से हिंदुस्तान में पहली बार ब्रिटिश मॉडल यूरोपियन ला और कांस्टिट्यूशन की शुरुआत हुई. फिर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट आते गए. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1909, 1911, 1919, 1921, 1935 आया. एक एक करके ये सारे चार्टर एक्ट और उसके पहले रेगुलेटिंग एक्ट और फिर भारत सरकार के अधिनियम. यह भारतीय संविधान की आधारशिला तैयार करते गए.
Last Updated : Nov 26, 2020, 6:49 AM IST