दूध लेकर जा रहा कंटेनर बना आग का गोला, दो घंटे बाद आग पर पाया काबू - कन्नौज ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरात से दूध लेकर आसाम जा रहा कंटेनर पुलिया से टकरा गया. हादसे में टॉयर में आग लग गई. देखते ही देखते कंटेनर आग के गोला में तब्दील हो गया. आग की लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान एक्सप्रेस वे पर एक लेन का यातायात बाधित रहा. हादसे में ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गए. आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का दूध बर्बाद हो गया. इससे एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान एक लेन का यातायात बाधित रहा. आग बुझने के बाद यातायात शुरू हो सका.