प्रयागराज: इस मंदिर में आने से खत्म होता है काल सर्प योग - काल सर्प योग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है और भक्त उनको मनाने के लिए तरह-तरह के आयोजन करते हैं. यह सिलसिला सावन के बाद भी थमा नहीं है. प्रयागराज के मालवीय नगर स्थित बाबा पूड़ेश्वर महादेव मंदिर में सावन के महीने से ही सांपों का श्रृंगार होता है. ऐसी मान्यता है कि जिनके ऊपर काल सर्प योग होता है, यहां आने से सर्प योग दूर हो जाता है.
जिले में शिव का ये अनोखा सर्प अभिषेक का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता. इस मंदिर में शिवलिंग पर लिपटे जहरीले सांप इसको बयां करते हैं. मंदिर में शिवलिंग को अनोखे विषधरों से सजाया गया है. यह अभिषेक देखकर भक्त आश्चर्यचकित रह जाते हैं. पुजारी की माने तो शिव जी को सांपों का साथ प्रिय है, इसलिए विषधरों से इनका अभिषेक किया जाता है.