WATCH : जानें क्यों बीच सदन में एमपी गोगोई पर भड़के अमित शाह - पार्लियामेंट मानसून सेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने शुरुआत में ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की बात का जवाब दिया कि सभापति के चैम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्या-क्यां बातें हुईं हैं, वो हम सदन में नहीं कहते हैं. इस बात पर सांसद अमित शाह भड़क उठे और अपनी सीट पर खड़े होकर उन्होंने सांसद गोगोई की तरफ लाल आंखें दिखाते हुए कहा, "विपक्ष को बताना चाहिए...बताइये...ये गंभीर आरोप है अध्यक्ष जी...बताइये." इस पर जोरदार हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सभापति ओम बिरला ने कहा कि संसद के सदस्यों को कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए, जिसका कोई तथ्य और सत्य न हो. इसके बाद गोगोई ने कहा, "हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है." कांग्रेस सांसद ने कहा, "पीएम ने संसद में न बोलने का 'मौन व्रत' ले रखा है. इसलिए, हमें उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. हमारे पास उनसे तीन सवाल हैं. वे हैं - 1) वह आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? 2) आखिरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब उन्होंने बात की तो सिर्फ 30 सेकंड के लिए क्यों? 3) पीएम ने अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?"