देखें : विश्व पृथ्वी दिवस पर अरावली पर्वत की क्या है स्थिति - world earth day
🎬 Watch Now: Feature Video
22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजस्थान के उदयपुर से जुड़ा एक सच आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. उदयपुर में पिछले लंबे समय से मार्बल व्यवसाय की तरफ से मार्बल के अपशिष्ट पदार्थ को अरावली पर्वत श्रृंखला में डाला जा रहा था. जिसके बाद यह पर्वत श्रृंखला पूरी तरह से सफेद चादर में ढक गई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर इसे हरा-भरा बनाने की कोशिश की गई. अब एक बार फिर इस पर्वत श्रृंखला का रूप बदलता नजर आ रहा है. राजस्थान के मेवाड़ संभाग में मार्बल प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. उदयपुर भी इससे अछूता नहीं हैं. उदयपुर के आसपास के कई इलाकों में मार्बल की कई खदानें हैं. इन खदानों से प्रचुर मात्रा में मार्बल निकाला जाता हैं. इसे आम लोगों की जरूरत के अनुसार शुद्ध कर बाजार में भेजा जाता हैं.