वाराणसी में हुआ विरोध तो घाट की सीढ़ियों पर बैठ प्रदर्शन करने लगीं ममता - वाराणसी की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी : चुनावी सभा में वाराणसी पहुंची ममता बैनर्जी का दशास्वमेध घाट पर विरोध शुरू हो गया. लोगों ने इस दौरान जय श्री राम और मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे नाराज ममता बेनर्जी ने वहीं घाट सीढ़ियों पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया. इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा. प्रशासनिक और पुलिस अमले में अफरातफरी मची रही. इससे पहले ममता बनर्जी को वहां काले झंडे भी दिखाए गए. इसी दौरान रास्ते में हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने ममता बनर्जी का खासा विरोध किया. मोदी-मोदी के नारे के साथ जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए. साथ ही उन्हें काला झंडा भी दिखाया गया.यहां ममता ने तंज करते हुए कहा, 'मुझे काशी में स्वागत की यही उम्मीद थी'. बड़ी बात ये रही कि इस विरोध के कारण ममता बनर्जी ख़ासा नाराज हुईं और समस्त आरती आरती घाट के सीढ़ियों पर ही बैठ कर देखा जबकि न गंगा पूजन किया और न ही प्रसाद लिया. वहीं, विरोध कर रहे युवाओं ने कहा कि ममता हिन्दू धर्म का अपमान करती हैं. उन्हें जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे से परहेज़ हैं. इसलिए उन लोगों ने उनका विरोध किया. वहीं टीएमसी नेता ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि ममता बनर्जी सादगी के साथ और आम नागरिक बन कर आरती देखी हैं, कोई नाराजगी नहीं थी. उन्होंने कहा कि बनारस में ये परंपरा कभी नहीं हुआ करती थी कि हम किसी का विरोध करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST