आम लोगों को रूसी सेना से बचाने के लिए नो फ्लाई जोन की तत्काल जरूरत : यूक्रेन के सांसद - russia ukraine conflict
🎬 Watch Now: Feature Video
रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के कारण अभूतपूर्व मानवीय संकट पैदा हुआ है. यूक्रेन की ओर से हजारों रूसी सैनिकों को मारने का दावा किया जा रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन हुआ है. ईनाडु के तेलंगाना ब्यूरो चीफ एमएल नरसिम्हा ने यूक्रेन के सांसद वादिम इवचेंको से बात कर यूक्रेन की जमीनी स्थिति समझने का प्रयास किया. यूक्रेन के सांसद वादिम ने विशेष साक्षात्कार में कहा, यूक्रेन मानवीय संकट में उलझा हुआ है. उन्होंने कहा कि रूसी हमलों में कई शहर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग देश, देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्य की रक्षा के लिए रूसी आक्रमण के खिलाफ लड़ रहे हैं. इवचेंको ने कहा, रूसी हमलों से लोगों की जान बचाने के लिए नो-फ्लाई जोन बनाए जाने की तत्काल जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST