बच के रहना रे बाबा, चश्मे के बाद दारोगा की टोपी लेकर भागा बंदर - दारोगा शैलेंद्र सिंह मथुरा
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुराः वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बंदर हर रोज जिला प्रशासन को परेशान कर रहे हैं. 2 दिन पहले ही एक बंदर जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भाग गया था. वहीं, सोमवार की दोपहर के बाद एक बंदर दारोगा की टोपी लेकर भाग गया. दारोगा शैलेंद्र सिंह मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 पर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक बंदर उनकी टोपी लेकर भाग गया. दरोगा बार-बार बंदर से मिन्नतें करते रहे, लेकिन बंदर ने उनकी टोपी नहीं दी. काफी समय के बाद जब बंदर को फ्रूटी दी गई तब उसने दारोगा की टोपी वापस की.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST