हाथरस में लापता बच्चे का शव पोखर में मिला, इन पर उठे सवाल - Missing child body found in pond
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजगढ़ी के पास एक तालाब में 9 साल के बच्चे का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल है. बच्चे की पहचान भूरे खान के 9 साल के बेटे आरिस के रूप में हुई है. बच्चा सिंगर देदामिया से रक्षा बंधन के समय अपनी ननिहाल मदार गड्ढा भोजगढ़ी में आया हुआ था. जहां बच्चा सोमवार की दोपहर से लापता था. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST