ETV Bharat / state

खालिस्तानी आतंकी पन्नू को योगी की मंत्री का चैलेंज, प्रयागराज महाकुंभ में वध करेंगे - PANNU THREAT MAHAKUMBH

संभल में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रयागराज सबकी रक्षा करेंगे, महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 6:14 PM IST

संभलः सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद बदला लेने की धमकी प्रयाराज महाकुंभ में लेने की धमकी दी है. योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी पन्नू को चैलेंज करते हुए कहा कि प्रयागराज सबकी रक्षा करेंगे, और आतंकवादियों का वध करेंगे.

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन बहुत सक्रिय है, जो भी चुनौती आएगी उसका डटकर सामना किया जाएगा. कुम्भ मेला बहुत निर्भिघ्न रहेगा. प्रयागराज सबकी रक्षा करेंगे और आतंकवादियों का वध करेंगे.

गौरतलब है कि पीलीभीत में बीते दिनों पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद अमेरिका में बैठे खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पीलीभीत एनकाउंटर का बदला प्रयागराज महाकुंभ में लेने की धमकी दी थी. पन्नू ने शाही स्नान के दिन बदला लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धमकी दी है. वीडियो में पन्नू ने कहा था कि हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे. पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है. मेला क्षेत्र की जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है. यूपी पुलिस के आलाधिकारी भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे; आतंकी पन्नू ने दी धमकी, तीन तारीखों का ऐलान

संभलः सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद बदला लेने की धमकी प्रयाराज महाकुंभ में लेने की धमकी दी है. योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी पन्नू को चैलेंज करते हुए कहा कि प्रयागराज सबकी रक्षा करेंगे, और आतंकवादियों का वध करेंगे.

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन बहुत सक्रिय है, जो भी चुनौती आएगी उसका डटकर सामना किया जाएगा. कुम्भ मेला बहुत निर्भिघ्न रहेगा. प्रयागराज सबकी रक्षा करेंगे और आतंकवादियों का वध करेंगे.

गौरतलब है कि पीलीभीत में बीते दिनों पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद अमेरिका में बैठे खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पीलीभीत एनकाउंटर का बदला प्रयागराज महाकुंभ में लेने की धमकी दी थी. पन्नू ने शाही स्नान के दिन बदला लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धमकी दी है. वीडियो में पन्नू ने कहा था कि हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे. पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है. मेला क्षेत्र की जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है. यूपी पुलिस के आलाधिकारी भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और रणनीति बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे; आतंकी पन्नू ने दी धमकी, तीन तारीखों का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.