मैनपुरी में अखिलेश यादव बोले, पिछले चुनाव में बेईमानी न हुई होती तो नतीजे कुछ और होते...देखिए VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
मैनपुरीः लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए मैनपुरी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में अगर बेईमानी न हुई होती तो परिणाम कुछ और होते. उन्होंने पूर्व सैनिकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि नेताजी ने सेना के लिए बहुत कुछ किया है. अब वक्त आ गया है कि पूर्व सैनिक सपा के लिए कुछ करें. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान सतर्क रहने के लिए भी कहा. वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम की याद दिलाई. कहा कि आपके समाज के लोग नेताजी से मिले थे.मांग की थी कि भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर छुट्टी की जाए. नेताजी ने परशुराम जयंती पर प्रदेश में अवकाश घोषित कर दिया था. बीजेपी सरकार आई तो परशुराम जयंती पर छुट्टी खत्म कर दी. अंत में उन्होंने डिंपल यादव के लिए वोट मांगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST