एथलेटिक्स, क्रिकेट में बनना है माहिर तो पहुंचे यहां, महज इतनी है फीस - यूपी खेल विकास प्रोत्साहन समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इन दिनों बच्चों को जिन समर कैंप का बेसब्री से इंतजार रहता है, उसकी शुरुआत भी एक अप्रैल से ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो जाएगी. यहां कैंप में बच्चे, एथलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, वॉलीबाल समेत कई अन्य खेलों की बारीकियां सीख सकेंगे. इसके साथ ही बच्चे उनमें दक्षता हासिल कर सकेंगे. यूपी खेल विकास प्रोत्साहन समिति की ओर से यहां प्रशिक्षक आएंगे जो बच्चों को उक्त खेलों के टिप्स देंगे. उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया कि बच्चों के लिए समर कैंप एक अप्रैल से शुरू होकर आगामी तीन माह तक संचालित होंगे.
कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होगा समर कैंप कई खेल सिखाए जाएंगे
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST