द्वारकाधीश को लगाएं चावल की खीर का भोग Janmashtami 2022 में, जानिए विधि - जन्माष्टमी पूजा विधि
🎬 Watch Now: Feature Video
संपूर्ण भारत में जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सभी भक्त भगवान (Lord Shri Krishna) श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने व उनका आशीर्वाद के निमित्त विभिन्न प्रकार से उनकी पूजा-आराधना करते हैं, तरह-तरह के फल-फूल, सामग्री व व्यंजन द्वारकाधीश श्रीकृष्ण (Janmashtami prasadm) को अर्पित करते हैं. सामान्यतः और जन्माष्टमी के दिन भी बाल-गोपाल को दूध से बने पकवानों का भोग जरूर लगया जाता है. खासतौर से चावल की खीर का प्रसाद भोग (Janmashtami prasadm rice kheer) लगाने के बाद भक्तों द्वारा व्रत तोड़ने के बाद लिया जाता है. चलिए देखते हैं इस खास दिन में झटपट चावल की खीर कैसे बनाएं .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST