ETV Bharat / t20-world-cup-2022

बस्ती में जिला प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व बीजेपी विधायक खफा, सीएम योगी को लिखा पत्र

बस्ती में जिला प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व बीजेपी विधायक खफा हो गए हैं. उन्होंने सीएम योगी को लिखा पत्र

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 11:18 AM IST

बस्तीः जनपद के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिला अधिकारी से दुराचार के प्रयास मामले में आरोपी समकक्ष अधिकारी को कठोर दंड दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है वह महिला अधिकारी को बदनाम करने और लीपापोती के लिए भेजी गई है.

मुख्यमंत्री भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार को जान से मारने व बलात्कार का प्रयास करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले समकक्ष अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही महिला अधिकारी को न्याय और सुरक्षा भी दिलाई जानी चाहिए.

पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार बस्ती मे तैनात हैं. उनके समकक्ष अधिकारी ने दीपावली की रात महिला अधिकारी के सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ कर जबरन घुसने, जान से मारने और रेप का प्रयास किया. इस मामले में जिलाधिकारी बस्ती व अपर जिलाधिकारी व विशाखा टीम द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पूरी तरह से महिला अधिकारी को बदनाम करने के लिए की गई लीपापोती है. इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने लिखा है कि आरोपी समकक्ष अधिकारी द्वारा किया गया अपराध क्षम्य नहीं है. इसके लिए जनता भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

बस्तीः जनपद के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिला अधिकारी से दुराचार के प्रयास मामले में आरोपी समकक्ष अधिकारी को कठोर दंड दिलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है वह महिला अधिकारी को बदनाम करने और लीपापोती के लिए भेजी गई है.

मुख्यमंत्री भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार को जान से मारने व बलात्कार का प्रयास करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले समकक्ष अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही महिला अधिकारी को न्याय और सुरक्षा भी दिलाई जानी चाहिए.

पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार बस्ती मे तैनात हैं. उनके समकक्ष अधिकारी ने दीपावली की रात महिला अधिकारी के सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ कर जबरन घुसने, जान से मारने और रेप का प्रयास किया. इस मामले में जिलाधिकारी बस्ती व अपर जिलाधिकारी व विशाखा टीम द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पूरी तरह से महिला अधिकारी को बदनाम करने के लिए की गई लीपापोती है. इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने लिखा है कि आरोपी समकक्ष अधिकारी द्वारा किया गया अपराध क्षम्य नहीं है. इसके लिए जनता भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

मांग की गई है कि नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते इस मामले की उच्च स्तरीय शासन स्तर से टीम गठित करके जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. आरोपी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः दरवाजा तोड़कर महिला मजिस्ट्रेट के घर में घुसा नायब तहसीलदार, गला दबाया, रेप की कोशिश

ये भी पढ़ेंः बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

ये भी पढ़ेंः शादी के छह माह बाद मामी पर आया भांजे का दिल, बहलाकर हुआ फुर्र, मामा ने दर्ज कराया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.