ETV Bharat / briefs

Smart Rakhi Device : अब डिवाइस वाली स्मार्ट राखी बनेगी भाइयों की सुरक्षा का कवच - Raksha Bandhan 11 August 2022

गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज (ITM Engineering College Gorakhpur) की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी (Pooja and Vijaya Rani ITM GIDA computer science students) ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार (Smart rakhi) की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी (Raksha Bandhan 2022) किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी. RakshaBandhan 2022 . Smart Rakhi .

smart device rakhi Raksha Bandhan 2022
स्मार्ट राखी रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 1:17 PM IST

गोरखपुर: रक्षाबंधन के सहारे रक्षा का वचन देने और जिम्मेदारी निभाने की कहानी तो बहुत सुनी होगी, लेकिन अब यह हकीकत मे तब्दील हो चुकी है. अब न सिर्फ बहनों की तरफ से तैयार की गई राखियां (Raksha Bandhan 2022) कलाइयों की शोभा बढ़ाएंगी बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेंगी. इसे गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज (ITM Engineering College Gorakhpur) की दो छात्राओं ने साकार कर दिखाया है. इस रक्षाबंधन (RakshaBandhan 2022) में यह एक ऐसा अनोखा तोहफा है, जो समाज को सुरक्षित रखने के लिए एक डिवाइस (Device Rakhi) का काम करेगी.

गोरखपुर के इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट (ITM) गीडा (Gida Engineering College Gorakhpur) इंजीनियरिंग कालेज की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी (Pooja and Vijaya Rani ITM GIDA computer science students) ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार (Smart rakhi) की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी.

SUNLIGHT : पुरुषों की इस शारीरिक क्रिया को बढ़ाती है धूप, 15 प्रकार के कैंसर व रोगों से भी बचाती है

इसके अलावा इसके जरिए कोई अप्रिय घटना होने पर (Gorakhpur students Smart Rakhi) राखी में एक बटन दबाने पर परिजनों पर मैसेज और कॉल भेजा जा सकता है. इसे डबल क्लिक करना होगा. यह (Gorakhpur students Device Rakhi) डिवाइस एक्सीडेंट होने पर संदेश भेजने के साथ ब्लड ग्रुप और दवाओं के बारे में भी जानकारियां साझा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इससे डॅाक्टर द्वारा त्वरित इलाज भी किया जा सकेगा.

इतना हुआ खर्च : छात्राओं ने बताया स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी को मोटर साइकिल या चार पहिया वाहन चलाते समय आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट मेडिकल राखी (Smart Medical Rakhi ITM GIDA) में आप अपने डॉक्टर एम्बुलेंस या परिवार के सदस्यों के नंबर सेट कर सकते हैं और कोई इमरजेंसी होने पर मेडिकल राखी में बटन को दबाते ही आप के सेट नंबर पे कॉल लोकेशन सेंड हो जाता है और मदद हो जाती है. इसे बनाने में 900 रुपए का खर्च आया है. इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 12 घंटे का बैकअप देगा. इसे गाड़ी चलाने पर ब्लूथूट से अटैच किया जा सकता है.

इतने नंबर कर सकते हैं सेट : उन्होंने बताया कि भाई की कलाई पे बांध कर अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर स्मार्ट राखी के सॉफ्टवेयर में आप अपने भाई-बहन या परिजन, एम्बुलेंस या पुलिस के 3 नंबर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर में आप अपने ब्लड ग्रुप मेडिकल सम्बंधित जानकारी भी सेव कर सकते हैं. स्मार्ट राखी में एक बटन लगा है जिसे मुसीबत के वक्त महिलाएं इसे दबा कर अपने भाई रिश्तेदार व पुलिस एम्बुलेंस डॉक्टर को लोकेशन भेज सकती है. एक्सीडेंट के वक्त भी ये राखी हाथ में मोबाइल लिए बिना एम्बुलेंस व डॉक्टर को लोकेशन के साथ कॉल कर सकता है. इस सेफ्टी डिवाइस को राखी के अंदर लगाया गया है. इस डिवाइस को भाई-बहन कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को समर्पित : आईटीएम इंजिनियरिंग के डायरेक्टर एनके सिंह (NK Singh Director ITM Engineering College) ने बताया कि छात्राओं ने नवाचार की दिशा में अच्छा कदम उठाया है. इनके प्रयास को काफी सराहा जाना चाहिए. इस बार बच्चों ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी (President Draupadi Murmu and Chief Minister Yogi) के चित्र लगा कर उन्हें यह राखी समर्पित की है.

नवाचार को प्रचार की जरूरत : गोरखपुर के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय (Mahadev Pandey Regional Scientific Officer Gorakhpur) ने बताया कि यह काफी अच्छा नवाचार है. इसे गोरखपुर की छात्राओं (Gorakhpur students Smart Rakhi) ने राखी के मौके पर बनाकर सचमुच एक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नवाचार को प्रचारित करने की जरूरत है. अगर इसका उपयोग ढंग से किया गया तो यह सुरक्षा के लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकता है.--आईएएनएस

Brain Eating Amoeba: मस्तिष्क का दुर्लभ-घातक संक्रमण है PAM, एक व्यक्ति की मौत

गोरखपुर: रक्षाबंधन के सहारे रक्षा का वचन देने और जिम्मेदारी निभाने की कहानी तो बहुत सुनी होगी, लेकिन अब यह हकीकत मे तब्दील हो चुकी है. अब न सिर्फ बहनों की तरफ से तैयार की गई राखियां (Raksha Bandhan 2022) कलाइयों की शोभा बढ़ाएंगी बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेंगी. इसे गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज (ITM Engineering College Gorakhpur) की दो छात्राओं ने साकार कर दिखाया है. इस रक्षाबंधन (RakshaBandhan 2022) में यह एक ऐसा अनोखा तोहफा है, जो समाज को सुरक्षित रखने के लिए एक डिवाइस (Device Rakhi) का काम करेगी.

गोरखपुर के इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट (ITM) गीडा (Gida Engineering College Gorakhpur) इंजीनियरिंग कालेज की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी (Pooja and Vijaya Rani ITM GIDA computer science students) ने मिलकर एक स्मार्ट राखी तैयार (Smart rakhi) की है. पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी.

SUNLIGHT : पुरुषों की इस शारीरिक क्रिया को बढ़ाती है धूप, 15 प्रकार के कैंसर व रोगों से भी बचाती है

इसके अलावा इसके जरिए कोई अप्रिय घटना होने पर (Gorakhpur students Smart Rakhi) राखी में एक बटन दबाने पर परिजनों पर मैसेज और कॉल भेजा जा सकता है. इसे डबल क्लिक करना होगा. यह (Gorakhpur students Device Rakhi) डिवाइस एक्सीडेंट होने पर संदेश भेजने के साथ ब्लड ग्रुप और दवाओं के बारे में भी जानकारियां साझा करने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इससे डॅाक्टर द्वारा त्वरित इलाज भी किया जा सकेगा.

इतना हुआ खर्च : छात्राओं ने बताया स्मार्ट मेडिकल सेफ्टी राखी को मोटर साइकिल या चार पहिया वाहन चलाते समय आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्ट मेडिकल राखी (Smart Medical Rakhi ITM GIDA) में आप अपने डॉक्टर एम्बुलेंस या परिवार के सदस्यों के नंबर सेट कर सकते हैं और कोई इमरजेंसी होने पर मेडिकल राखी में बटन को दबाते ही आप के सेट नंबर पे कॉल लोकेशन सेंड हो जाता है और मदद हो जाती है. इसे बनाने में 900 रुपए का खर्च आया है. इसमें ब्लूटूथ और बैटरी के अलावा नैनो पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह एक बार चार्ज होने पर तकरीबन 12 घंटे का बैकअप देगा. इसे गाड़ी चलाने पर ब्लूथूट से अटैच किया जा सकता है.

इतने नंबर कर सकते हैं सेट : उन्होंने बताया कि भाई की कलाई पे बांध कर अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर स्मार्ट राखी के सॉफ्टवेयर में आप अपने भाई-बहन या परिजन, एम्बुलेंस या पुलिस के 3 नंबर सेट कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर में आप अपने ब्लड ग्रुप मेडिकल सम्बंधित जानकारी भी सेव कर सकते हैं. स्मार्ट राखी में एक बटन लगा है जिसे मुसीबत के वक्त महिलाएं इसे दबा कर अपने भाई रिश्तेदार व पुलिस एम्बुलेंस डॉक्टर को लोकेशन भेज सकती है. एक्सीडेंट के वक्त भी ये राखी हाथ में मोबाइल लिए बिना एम्बुलेंस व डॉक्टर को लोकेशन के साथ कॉल कर सकता है. इस सेफ्टी डिवाइस को राखी के अंदर लगाया गया है. इस डिवाइस को भाई-बहन कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को समर्पित : आईटीएम इंजिनियरिंग के डायरेक्टर एनके सिंह (NK Singh Director ITM Engineering College) ने बताया कि छात्राओं ने नवाचार की दिशा में अच्छा कदम उठाया है. इनके प्रयास को काफी सराहा जाना चाहिए. इस बार बच्चों ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी (President Draupadi Murmu and Chief Minister Yogi) के चित्र लगा कर उन्हें यह राखी समर्पित की है.

नवाचार को प्रचार की जरूरत : गोरखपुर के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय (Mahadev Pandey Regional Scientific Officer Gorakhpur) ने बताया कि यह काफी अच्छा नवाचार है. इसे गोरखपुर की छात्राओं (Gorakhpur students Smart Rakhi) ने राखी के मौके पर बनाकर सचमुच एक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नवाचार को प्रचारित करने की जरूरत है. अगर इसका उपयोग ढंग से किया गया तो यह सुरक्षा के लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकता है.--आईएएनएस

Brain Eating Amoeba: मस्तिष्क का दुर्लभ-घातक संक्रमण है PAM, एक व्यक्ति की मौत

Last Updated : Aug 9, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.