वाराणसी : जिले के चौबेपुर क्षेत्र स्थित चिरईगांव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई किशन यादव की तहरीर के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
दरअसल, ये घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार युवक रवि यादव अपने पिता दूधनाथ यादव के साथ शहर से दूध बेचकर घर वापस आ रहा था, तभी रिंगरोड के समीप कमौली बभनपुरा मार्ग पर सामने से मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक रवि के सिर पर गम्भीर चोट लग गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल पिता-पुत्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृतक घोषित कर दिया. वहीं घायल पिता दूधनाथ का इलाज कर परिजनों के साथ घर भेज दिया.
जन्मदिन के एक दिन बाद बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया
मृतक रवि अपने पीछे मां-बाप समेत पत्नी अनिता और एक वर्षीय बेटा राज को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गया. रवि ने शनिवार को बेटा राज का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया था और एक दिन बाद ही उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
मिट्टी के अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की वजह से इलाके में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालक बेरोक-टोक क्षमता से अधिक मिट्टी लादकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. खनन विभाग और पुलिस की चुप्पी इसको और बढ़ावा दे रही है. बभनपुरा में हुई घटना भी मिट्टी लदे ट्रैक्टर से हुई है. घटना स्थल पर पहुंचे जाल्हूपुर चौकी प्रभारी अंशुमान सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर पर अंकित वाहन पंजीकरण नम्बर भी गलत है. जांच करने पर किसी दोपहिया का नंबर सामने आया है.