वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पंचायत भवन के पास ट्रेन की चपेट में आने से सुनील कुमार पटेल (25) की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद मालगाड़ी डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही.
शनिवार सुबह नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से सुनील की मौत हो गई. युवक के पिता रामलाल ने जंसा थाने आकर शव की शिनाख्त अपने छोटे बेटे सुनील के रूप में की. युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों ने बताया कि कोई वाद-विवाद भी घर पर नहीं हुआ था. पता नहीं क्यों उनके बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया.