ETV Bharat / state

वाराणसीः 200 रुपये की जाली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर सब्जी मंडी में एक दुकान पर एक युवक 200 का नकली नोट चला रहा था. शक होने पर दुकानदार ने नोट को परख कर बताया कि यह नोट तो नकली है. नकली नोट की खबर सुनते ही बाजार में लोगो की भीड़ लग गई. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:12 PM IST

वाराणसीः जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर सब्जी मंडी में बाइक सवार एक युवक 200 का जाली नोट के गिरफ्तार किया गया. सब्जी खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद किए हैं. वहीं पुलिस विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया.

मिर्जापुर जिले के नेवढिया घाट निवासी लक्ष्मण प्रसाद कसेरा शाम के समय अपनी बाइक से बेनीपुर गांव स्थित सब्जी मंडी में आया. एक दुकान पर वह 20 रुपये की सब्जी खरीद कर 200 का नोट दुकानदार को दिया. दुकानदार ने नोट को देखा और बताया कि यह नोट जाली है. जाली नोट की खबर बाजार में आग की तरह फैल गई. बाजार वासियों सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया की आरोपी के पास से चार जाली नोट बरामद हुए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसका ससुर विंध्याचल में काम करता है और उसने ही उसे 200 रुपये के छह जाली नोट दिए थे. छह जाली नोट में से दो जाली नोट को वह बाजार में चला चुका है और चार अन्य को चलाने के प्रयास में था.

वाराणसीः जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर सब्जी मंडी में बाइक सवार एक युवक 200 का जाली नोट के गिरफ्तार किया गया. सब्जी खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने युवक को पकड़कर उसके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद किए हैं. वहीं पुलिस विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया.

मिर्जापुर जिले के नेवढिया घाट निवासी लक्ष्मण प्रसाद कसेरा शाम के समय अपनी बाइक से बेनीपुर गांव स्थित सब्जी मंडी में आया. एक दुकान पर वह 20 रुपये की सब्जी खरीद कर 200 का नोट दुकानदार को दिया. दुकानदार ने नोट को देखा और बताया कि यह नोट जाली है. जाली नोट की खबर बाजार में आग की तरह फैल गई. बाजार वासियों सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बताया की आरोपी के पास से चार जाली नोट बरामद हुए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसका ससुर विंध्याचल में काम करता है और उसने ही उसे 200 रुपये के छह जाली नोट दिए थे. छह जाली नोट में से दो जाली नोट को वह बाजार में चला चुका है और चार अन्य को चलाने के प्रयास में था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.