वाराणसी: शहर में युवाओं की एक टोली गरीब और असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है. लॉकडाउन के चलते शनिवार को भी अस्सी अन्न क्षेत्र के युवाओं ने 3 दिनों में लगभग 1,000 से ज्यादा लोगों को भोजन दिया है.
अस्सी अन्न क्षेत्र के प्रमुख सदस्य प्रणव सिंह ने कहा कि इस समय देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में लोगों को मददगार बनना होगा. हम सब युवा साथियों ने जरूरतमंद, लाचार, गरीब, मजदूर, असहाय लोगों में अस्सी अन्न क्षेत्र द्वारा अस्सी, नगवां, भदैनी, रविदास घाट, अस्सी घाट, लंका, शिवाला आदि क्षेत्रों में लोगों का हाथ सेनेटाइज कर भोजन वितरित किया गया.
14 अप्रैल तक अस्सी अन्न क्षेत्र द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा. बिना किसी सामाजिक संस्था या किसी भी सरकारी मदद लिए हमारे द्वारा यह कार्य किया जाता है.