चंदौली: सैयदराजा में एक मुस्लिम युवक के जलने के बाद उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. घटना की जानकारी के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. फिलहाल पुलिस जादू-टोने और आपसी रंजिश से इस पूरे मामले को जोड़कर जांच में जुटी है.
यह है पूरा मामला-
- यह पूरा घटनाक्रम रविवार की सुबह का है.
- परिजनों की मानें तो रविवार को भी सुबह शौच के लिए निकलने के बाद युवक काफी देर तक घर नहीं आया.
- अचानक युवक खालिक अंसारी अधजले हालात में भागते हुए घर पहुंचा.
- इससे परिजनों में कोहराम मच गया.
- परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई.
बार-बार बयान बदल रहा था युवक-
- युवक लगातार अपना बयान बदल रहा था.
- अपने बदले बयान में वह घटनास्थल लगातार बदल रहा था.
- घटना के बाद घर पहुंचे खालिक ने सबसे पहले पीआरवी से बताया कि वो दौड़ने गया था .
- मनराजपुर के यादवों ने उसे जला दिया.
- थोड़ी देर बाद युवक ने छतेम गांव में घटना किए जाने का जिक्र किया.
- जब युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने डॉक्टर और एसपी चंदौली को अलग बयान दिया.
- युवक ने बताया कि उसे दुधारी नहर से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने पकड़कर बैठा लिया.
- युवकों ने भतीजा मोड़ पर ले जाकर पास के ही खेत में उसे जला दिया.
- पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला.
पुलिस की जांच जारी-
- युवक के बदलते बयानों के आधार पर चार घंटे तक क्राइम सीन खोजने जुटी पुलिस को स्थानीय अखबार विक्रेता ने पहली लीड दी.
- अखबार विक्रेता के अनुसार सुबह युवक उसके घर के सामने मजार से आग लगाकर भागता देखा था.
- पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मजार के बाहर युवक के कपड़े और व्यवस्थित रूप में उतारी गई चप्पल भी मिली हैं.
- मौके पर किसी तरह के विरोध के एविडेन्स भी नहीं मिले हैं.
- पुलिस की मानें तो अब तक के की छानबीन में ये पाया गया कि खलीक मजार पर जादू-टोना सीखने के प्रयास में जाया करता था.
- घटना वाले दिन वह चार बजे नहीं बल्कि दो बजे रात में ही घर से निकल गया था.
- इसका एक चश्मदीद गवाह भी है.
- फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते इस ब्लाइंड केस को इंवेस्टिगेट करने के लिए दो डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं.