वाराणसी: सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सावन के पहले सोमवार पर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए सुविधाओं के साथ उन्हें अन्य कुछ एडिशनल चीजें उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू की है. इसके लिए पहली बार विश्वनाथ मंदिर परिसर में शादी, विवाह के साथ अन्य सनातन धर्म के संस्कारों के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. यानी बाबा विश्वनाथ के धाम में शादी विवाह से लेकर मुंडन जनेऊ संस्कार समेत अन्य 16 संस्कारों के महत्वपूर्ण शुभ कार्यों को पूरा किया जा सकेगा.
दरअसल, विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किए जाने के बाद हर महीने एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर बहुत से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के परिसर में ही शादी विवाह और अन्य धार्मिक अनुष्ठान और संस्कार करने की इच्छा जाहिर करते हैं. इसी को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम में ये नई पहल शुरू की जा रही है.
पढ़ेंः काशी में आज के दिन इस मंदिर में दर्शन करने से दूर होते सभी तरह के कष्ट
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि विश्वनाथ धाम में शादी विवाह समेत अन्य कार्यों के लिए अनुमति दी जाएगी. इसके लिए वहां पर उपलब्ध हॉल का अरेंजमेंट होगा, जहां पर सभी कार्यों को करने की उपलब्धता रहेगी. पूजा-पाठ समेत अन्य संस्कारों को करने के लिए यह जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी. जबकि अन्य विशेष आयोजन पार्टी व इन चीजों के लिए लोगों को बाहर अरेंजमेंट करना होगा.
सुनील वर्मा ने बताया कि मुंडन, संस्कार जनेऊ संस्कार एवं अन्य किसी भी तरह के शुभ कार्य करने के लिए यहां जमीन उपलब्ध करायी जाएगी. इससे सबसे बड़ा लाभ मंदिर के राजस्व को तो होगा ही साथ ही साथ लोग बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर शुभ कार्यों की शुरुआत कर सकेंगे.
पढ़ेंः काशी विश्वनाथ को भांग, धतूरा संग चढ़ाया जाता बनारसी पान, जानिए वजह
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर प्रशासन को इन कामों की शुरुआत करनी चाहिए. इससे रोजगार और पर्यटन में काफी बढ़ावा मिलेगा. लेकिन कैंपस के अंदर सिर्फ शुभ कार्यों की अनुमति होनी चाहिए. पार्टी व अन्य तरह के कोई भी आयोजन कैंपस में नहीं होने चाहिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण है कि यह सुविधा वीआईपी स्ट्रक्चर में नहीं, बल्कि आम लोगों के स्ट्रक्चर में होनी चाहिए. इससे सभी लोग इसका लाभ ले सकेंगे. फिलहाल मंदिर की तरफ से इसका प्लान तैयार किया गया है. सावन के बाद सुविधा की शुरुआत की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप