वाराणसी: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से लाभार्थियों को खाद्यान्न ले जाने के लिए बैग भी दिया जाएगा. यह लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र लाभार्थियों को चालू माह से ही प्रदान की जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया हैं. साथ ही जिला प्रशासन को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब हो कि अभी तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से मिलने वाले खाद्यान्न को लाभार्थी अपने-अपने घर से लाने वाले बोरा, झोला या अन्य साधन से ले जाते हैं. इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों को राशन वितरण के दौरान बैग भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. फिलहाल इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में पात्र लाभार्थियों को इसी माह से मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है. बैग की आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से सूचना विभाग की तरफ से करायी जाएगी.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल की तरफ से भेजे गए आदेश में कहा गया है कि जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं रसद विभाग, जिला सूचना अधिकारी, सूचना विभाग को संयुक्त रूप से लाभार्थियों को वितरित करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान से जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित किया जाए. उन्होंने बताया कि आदेश में यह भी कहा गया है कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है. इसलिए जिलाधिकारी स्वयं अथवा किसी अपर जिलाधिकारी को इस कार्य का नोडल अधिकारी नामित करेंगे. जो प्रत्येक दिन बैग की उपलब्धता एवं वितरण के बाबत वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे.