वाराणसी: G-20 सम्मेलन के पहले काशी भिखारियों से मुक्त दिखेगी. इसके लिए योगी सरकार बनारस में भिक्षावृत्ति मुक्ति विशेष अभियान चला रही है. इसमें जिला प्रशासन काशी में सक्रिय भिखारियों को तीन श्रेणी में बांटकर भिक्षावृति को समाप्त करेगी. भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों की पहचान कर उनका संरक्षण और काउंसलिंग कर पुनर्वास कराया जाएगा.
भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी काशी में पूरे विश्व से पर्यटकों आते हैं. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. जी -20 समेलन में काशी आने वाले विशिष्ट मेहमान व पर्यटक काशी की खराब छवि साथ न ले जाए, इसके लिए योगी सरकार काशी को भिखारियों से मुक्त रही है.
दूसरे जिले के भिक्षुकों को उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है. भिखारियों का चिह्नीकरण, डाटा संकलन के साथ उनको सचेत किया जा रहा है. पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कोई भी भिक्षा मांगने के लिए किसी भी स्थान पर बैठा न मिले. पुलिस लगतार पेट्रोलिंग करके ये सुनिश्चित करा रही है.
यह भी पढ़ें:Varanasi News: बनारस में पर्यटकों के साथ बढ़ी भिखारियों की संख्या, अब बने परेशानी का सबब