ETV Bharat / state

वाराणसी: जब अचानक थाने पहुंच गये सीएम योगी, लग गयी पुलिसकर्मियों की क्लास

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:08 PM IST

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद अचानक निरीक्षण करने थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों सहित थानेदारों से जमकर सवाल जवाब किया.

etv bharat
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तक जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन किये. सर्किट हाउस की तरफ रवाना होते हुए मुख्यमंत्री ने अचानक से अपना काफिला चौक थाने के बाहर रुकवा दिया. थाने में अचानक से सीएम का निरीक्षण पुलिसकर्मियों के लिए चौंकाने वाला था.

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
अधिकारियों की ली जमकर क्लाससीएम ने थाने में तमाम सुविधाओं के नदारद होने पर थानेदार और अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने हेल्प डेस्क संचालित ना किए जाने पर उसके बारे में सवाल जवाब किया और सिर्फ औपचारिकता पूरी न करने की हिदायत देकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के निकट होने की वजह से इस थाने को काफी एडवांस करने के निर्देश भी दिए. थाने पहुंच जमकर किया सवाल जवाबमुख्यमंत्री ने सबसे पहले थाने में हेल्पडेस्क न होने पर अधिकारियों के साथ साथ थानेदार से सवाल-जवाब किया. उन्होंने कहा हेल्पडेस्क कहां है? उस पर थानेदार या अधिकारियों की तरफ से जवाब ना मिलने पर उन्होंने कहा क्यों संचालित नहीं किया जा रहा है? इस पर प्रॉपर ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के कुछ अन्य लोगों को जोड़कर सभी को ट्रेंड करवाया जाए और हेल्पडेस्क शुरू किया जाए.

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तक जिले में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन किये. सर्किट हाउस की तरफ रवाना होते हुए मुख्यमंत्री ने अचानक से अपना काफिला चौक थाने के बाहर रुकवा दिया. थाने में अचानक से सीएम का निरीक्षण पुलिसकर्मियों के लिए चौंकाने वाला था.

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
अधिकारियों की ली जमकर क्लाससीएम ने थाने में तमाम सुविधाओं के नदारद होने पर थानेदार और अधिकारियों की जमकर क्लास ली. उन्होंने हेल्प डेस्क संचालित ना किए जाने पर उसके बारे में सवाल जवाब किया और सिर्फ औपचारिकता पूरी न करने की हिदायत देकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के निकट होने की वजह से इस थाने को काफी एडवांस करने के निर्देश भी दिए. थाने पहुंच जमकर किया सवाल जवाबमुख्यमंत्री ने सबसे पहले थाने में हेल्पडेस्क न होने पर अधिकारियों के साथ साथ थानेदार से सवाल-जवाब किया. उन्होंने कहा हेल्पडेस्क कहां है? उस पर थानेदार या अधिकारियों की तरफ से जवाब ना मिलने पर उन्होंने कहा क्यों संचालित नहीं किया जा रहा है? इस पर प्रॉपर ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के कुछ अन्य लोगों को जोड़कर सभी को ट्रेंड करवाया जाए और हेल्पडेस्क शुरू किया जाए.
Intro:खबर रैप से भेजी गई है।

वाराणसी: अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल देर रात तक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सर्किट हाउस जाते वक्त अचानक से अपना काफिला चौक थाने के बाहर रुकवा दिया. विश्वनाथ मंदिर के निकट पढ़ने वाले इस थाने में अचानक से सीएम योगी का पहुंच जाना सभी के लिए काफी चौकाने वाला था. सीएम ने यहां पहुंचने के बाद तमाम सुविधाओं के नदारद होने पर थानेदार और अधिकारियों की जमकर क्लास ली उन्होंने हेल्प डेस्क संचालित ना किए जाने पर उसके बारे में सवाल जवाब किया और सिर्फ औपचारिकता पूरी न करने की हिदायत देकर सभी चीजे दुरुस्त करने के लिए कहा.Body:वीओ-01 दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अचानक से चौक थाने का निरीक्षण किया चौक थाने पहुंचने के बाद ठंड में अधिकारियों के माथे पर पसीना आता दिखा. अचानक से मुख्यमंत्री जैसे ही थाने के अंदर घुसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी अवाक रह गए. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले यहां पर हेल्पडेस्क ना होने पर अधिकारियों के साथ थानेदार से सवाल-जवाब किया. उन्होंने कहा हेल्पडेस्क कहां है? उस पर थानेदार या अधिकारियों की तरफ से जवाब ना मिलने पर उन्होंने कहा क्यों संचालित नहीं किया जा रहा है?इसे इस पर प्रॉपर ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के कुछ अन्य लोगों को जोड़कर सभी को ट्रेंड करवाया जाए और हेल्पडेस्क शुरू किया जाए. इसके अलावा उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के निकट इस थाने के होने की वजह से इसे काफी एडवांस करने के निर्देश भी दिए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए कोई कार्य ना हो प्रॉपर वे में सही तरीके से इस कार्य को संचालित किया जाए.Conclusion:वीओ-02 यार काफी दिनों के बाद सीएम योगी के स्थल तेवर को देखकर थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी भी चीजों को दुरुस्त करने और सवाल का जवाब देने की तैयारी में जुटे रहे लेकिन सीएम ने सिर्फ थाने पर बाहर गैलरी का निरीक्षण करके ही वहां से जाना उचित समझा. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों की जान में जान है फिलहाल इस 1904 में बने थाने की हेरिटेज बिल्डिंग को दृष्टिगत रखते हुए इसके रिनोवेशन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.