वाराणसी: जिले में महिला व्यापार मंडल की ओर से करवा चौथ की तैयारियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध डॉ. शालिनी टण्डन रहीं. समारोह में शामिल महिलाओं के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे.
कल मनेगा करवाचौथ, आज से ही सजने लगीं सुहागिनें - karwa chauth celebration in varanasi
वाराणसी में महिला व्यापार मंडल की ओर से करवाचौथ की तैयारियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध डॉ. शालिनी टण्डन रहीं. समारोह में शामिल महिलाओं ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.
![कल मनेगा करवाचौथ, आज से ही सजने लगीं सुहागिनें महिलाओं ने शुरू की करवाचौथ की तैयारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9410779-377-9410779-1604379838310.jpg?imwidth=3840)
महिलाओं ने शुरू की करवाचौथ की तैयारी.
वाराणसी: जिले में महिला व्यापार मंडल की ओर से करवा चौथ की तैयारियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध डॉ. शालिनी टण्डन रहीं. समारोह में शामिल महिलाओं के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे.
महिलाओं ने शुरू की करवाचौथ की तैयारी.
महिलाओं ने शुरू की करवाचौथ की तैयारी.