वाराणसी: जिले के लंका थाना अंतर्गत कॉलोनी में महिलाओं ने हाथों में बिजली बिल लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि जब से नया मीटर लगाया गया है, तब से बिजली का बिल दोगुना हो गया है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस नए मीटर को हटाकर दूसरा मीटर लगवाना चाहिए. इस दौरान स्थानीय महिलाओं और लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घर-घर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है, लेकिन लगातार स्मार्ट मीटर की शिकायत आ रही है. लोड बढ़ने से कहीं मीटर जल्दी खराब हो जा रहा है. कभी मीटर में लाइट बता रहा है, घर में लाइट नहीं बता रहा है. लगातार मीटर रीडिंग में गड़बड़ी की सूचना आ रही है. इसे लेकर शनिवार को बनारस के लोगों का आक्रोश साफ देखने को मिला.
लंका थाना अंतर्गत कॉलोनी में महिलाओं ने हाथों में बिजली बिल लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय गुंजा देवी ने बताया कि पहले बिजली का बिल 500 रुपया से 600 रुपया आता था. जब से यह नया मीटर लगा है, तब से बिजली का बिल एक हजार रुपये से पंद्रह सौ रुपये आता है.
उन्होंने हम लोग सब्जी बेचकर, कपड़ा सिल कर अपना जीवन चलाते हैं. ऐसे में इतना बिजली का बिल कैसे दे पाएंगे. नया मीटर लगने से बहुत ही परेशानी हो रही है. इतना बिजली का बिल आ रहा है कि हम गरीब लोग परेशान हैं और ऊपर से लॉकडाउन की मार अभी तक झेल रहे हैं.