वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में साफ पानी पीने के लिए लोग अब भी तरस रहे हैं. कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी यहां कोई सुध नहीं ले रहा है. लंका थाना अंतर्गत नरियां वार्ड के लोगों ने मंगलवार को गन्दे बदबूदार पानी की शिकायत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जलकल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने समस्या का निस्तारण करने की मांग की.
बाल्टियों में गन्दा पानी भरकर जलकल के खिलाफ नारेबाजी
महिलाओं ने बाल्टियों में गन्दा पानी भरकर 'जलकल होश में आओ गन्दा पानी पिलाना बन्द करो' के नारे लगाए. प्रदर्शन की सूचना पाकर स्थानीय पार्षद कमल पटेल सहित पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने जलकल से बात कर समस्या हल कराने की बात कही.
पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया आए दिन नरियां वार्ड में गन्दे पानी की सप्लाई की समस्या बनी रहती है, लेकिन जलकल को इन समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तक नरियां वार्ड में तैयार ट्यूबेल चालू नहीं होता तब तक लोगों के नसीब में गन्दा बदबूदार पानी पीना लिखा है. अब लॉकडाउन के नाम पर अधिकारी बहाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर जलकल और प्रशासन ने जल्द से जल्द समस्या दूर नहीं की तो आंदोलन होगा.