ETV Bharat / state

वाराणसी में मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को किया जागरूक - Mission Shakti Abhiyan in Varanasi

वाराणसी में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमे विभिन्न विभागों व सामजसेवी व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही. सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए 1090, 112, महिला हेल्पलाईन तथा थाने के सीयूजी नंबर आदि से अवगत कराया गया.

मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं किया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं किया जागरूक
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:50 PM IST

वाराणसी: जिले में रविवार को बेनियाबाग मैदान में एक गोष्ठी आयोजित कर बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया. गोष्ठी का आयोजन मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देते हुए किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी व सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे.

इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए 1090, 112, महिला हेल्पलाईन तथा थाने के सीयूजी नंबर आदि से अवगत कराया गया. इसी के साथ बताया गया कि किसी भी समस्या की परिस्थिति में आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकती है. गोष्ठी में समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को पम्पलेट भी बांटा गया. इस दौरान उपस्थित अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी के द्वारा भी बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. कहा गया कि रास्ते में स्कूल या ट्यूशन जाते समय आस-पड़ोस का कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. इस दौरान मण्डलीय बाल सुरक्षा सलाहकार (यूनिसेफ) की रिजवाना परवीन समेत थाना रोहनियां की पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम भी उपस्थित रही.

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमे विभिन्न विभागों व सामजसेवी व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही. महिलाओं व बालिकाओं के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से जो व्यवस्थाएं की है उसके बारे में बताया गया. पुलिस इन विभागों के द्वारा महिलाओं के बीच में पुल का काम करना चाहती है. उसके लिए पुलिस ने क्या व्यवस्था की है उसके बारे में बताया गया. वहीं, महिला हेल्प डेस्क 24 घण्टे हर थाने में कार्यरत है, वहां 24 घण्टे दो महिलाओं की ड्यूटी लगती है. जो महिला अपनी शिकायत लेकर आती है उसकी समस्या को सुनकर समाधान किया जाता है. वहीं, साइबर अपराध को लेकर भी जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहा है. साइबर सेल भी हर थानों में कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: महिला संबंधी मामलों में सजा दिलाने में औरैया प्रदेश में अव्वल, प्राप्त किया पहला स्थान

वाराणसी: जिले में रविवार को बेनियाबाग मैदान में एक गोष्ठी आयोजित कर बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया. गोष्ठी का आयोजन मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देते हुए किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी व सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे.

इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए 1090, 112, महिला हेल्पलाईन तथा थाने के सीयूजी नंबर आदि से अवगत कराया गया. इसी के साथ बताया गया कि किसी भी समस्या की परिस्थिति में आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकती है. गोष्ठी में समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को पम्पलेट भी बांटा गया. इस दौरान उपस्थित अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी के द्वारा भी बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई. कहा गया कि रास्ते में स्कूल या ट्यूशन जाते समय आस-पड़ोस का कोई व्यक्ति आपको परेशान करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें. इस दौरान मण्डलीय बाल सुरक्षा सलाहकार (यूनिसेफ) की रिजवाना परवीन समेत थाना रोहनियां की पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम भी उपस्थित रही.

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमे विभिन्न विभागों व सामजसेवी व्यक्ति व महिलाएं मौजूद रही. महिलाओं व बालिकाओं के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से जो व्यवस्थाएं की है उसके बारे में बताया गया. पुलिस इन विभागों के द्वारा महिलाओं के बीच में पुल का काम करना चाहती है. उसके लिए पुलिस ने क्या व्यवस्था की है उसके बारे में बताया गया. वहीं, महिला हेल्प डेस्क 24 घण्टे हर थाने में कार्यरत है, वहां 24 घण्टे दो महिलाओं की ड्यूटी लगती है. जो महिला अपनी शिकायत लेकर आती है उसकी समस्या को सुनकर समाधान किया जाता है. वहीं, साइबर अपराध को लेकर भी जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहा है. साइबर सेल भी हर थानों में कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: महिला संबंधी मामलों में सजा दिलाने में औरैया प्रदेश में अव्वल, प्राप्त किया पहला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.