वाराणसी: मिशन शक्ति अभियान के तहत पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. 23 और 24 जनवरी को मिशन शक्ति सेना टीम की पहल पर यह आयोजन हो रहा है. पाणिनि कन्या महाविद्यालय के संस्थापक का ब्रह्मलीन आचार्य प्रज्ञा देवी की स्मृति में द्वितीय जिला स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
जनवरी को होगी शुरुआत
इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक आरंभ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के अखिलेश रावत और अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. यह प्रतियोगिता बालिकाओं एवं महिलाओं को खेल के माध्यम से उनकी प्रतिभा का ज्ञान कराने के साथ ही आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा योगदान होगा.
सम्मान समारोह का भी होगा आयोजन
आयोजक अखिलेश का कहना है कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके उत्थान में अपना योगदान देती हैं. जरूरत पड़ने पर अपने को सशक्त कर प्रतिरोध लेकर पतन भी सुनिश्चित करती हैं. इसलिए यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है. इस आयोजन में सामूहिक रूप से उन पर शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण देने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. यह सम्मान काशी विश्वनाथ रत्न के नाम से सुशोभित किया जाएगा जो संस्था साधना फाउंडेशन की तरफ से प्रदान किया जाएगा.