ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - lay dead body on varanasi-bhadohi road

यूपी के वाराणसी में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया.

वाराणसी में हंगामा.
वाराणसी में हंगामा.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:55 PM IST

वाराणसीः जिले के जंसा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया.

वाराणसी-भदोही मार्ग पर रखा शव
जंसा थाना के कपरफोरवा गांव निवासी पूजा पटेल (22) पत्नी अरविंद पटेल बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने बताया कि मामला गंभीर है, ऑपरेशन के बाद ही प्रसव कराया जा सकता है. परिजनों की सहमति पर डॉक्टर ने देर रात ऑपरेशन किया और लड़का पैदा हुआ. इसी बीच प्रसूता की हालत बिगड़ गई. मामला गंभीर देख एंबुलेंस से आनन-फानन में वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्रसूता ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद जलालपुर स्थित अस्पताल के सामने एंबुलेंस चालक प्रसूता का शव छोड़कर भाग निकला.

एक घंटे तक जाम किया रास्ता
जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर बुधवार रात ऑपरेशन कर प्रसव कराने के बाद महिला की मौत पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया. इसके बाद वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंसा व कपसेठी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लगभग 1 घंटे बाद जाम को समाप्त कराया. इस बीच वाराणसी से भदोही मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पुलिस को नहीं दी तहरीर
थाना अध्यक्ष जंसा सतीश सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर हमें नहीं मिली है. मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद ने इस मामले में सुलह कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वाराणासी के सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया कि उक्त अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है. कल मौके पर जाएंगे जांच किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसीः जिले के जंसा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया.

वाराणसी-भदोही मार्ग पर रखा शव
जंसा थाना के कपरफोरवा गांव निवासी पूजा पटेल (22) पत्नी अरविंद पटेल बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने बताया कि मामला गंभीर है, ऑपरेशन के बाद ही प्रसव कराया जा सकता है. परिजनों की सहमति पर डॉक्टर ने देर रात ऑपरेशन किया और लड़का पैदा हुआ. इसी बीच प्रसूता की हालत बिगड़ गई. मामला गंभीर देख एंबुलेंस से आनन-फानन में वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्रसूता ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद जलालपुर स्थित अस्पताल के सामने एंबुलेंस चालक प्रसूता का शव छोड़कर भाग निकला.

एक घंटे तक जाम किया रास्ता
जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर बुधवार रात ऑपरेशन कर प्रसव कराने के बाद महिला की मौत पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया. इसके बाद वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंसा व कपसेठी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लगभग 1 घंटे बाद जाम को समाप्त कराया. इस बीच वाराणसी से भदोही मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

पुलिस को नहीं दी तहरीर
थाना अध्यक्ष जंसा सतीश सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर हमें नहीं मिली है. मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद ने इस मामले में सुलह कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वाराणासी के सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया कि उक्त अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है. कल मौके पर जाएंगे जांच किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.