वाराणसी: जिले में रविवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश होने के कारण गर्मी से तो थोड़ी रहात मिली, लेकिन किसानों की फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि आम के जो फल लगे थे वह बारिश के चलते झड़ कर गिर गए.
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मौसम अपना रुख बदलेगा और तूफान के साथ बारिश हो सकती है. रविवार की शाम आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई. किसानों का कहना है कि इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा.